ICC Test Rankings: Jasprit Bumrah has gained a place to ninth in the Test rankings | वनइंडिया हिंदी

2021-09-08 19


After registering a spectacular victory in the fourth Test match of the five-match series between India and England, there have been some changes in the Test rankings, in the match, Team India's fast bowler Jasprit Bumrah presented the view of bowling, Bumrah Post-match Test bowlers' rankings have gained a place. Rohit Sharma, who scored a century in the fourth Test, fifth and fifth. Virat Kohli remains at number six, with Bumrah taking two wickets each in both the innings in the fourth Test played at The Oval Ground in London.




भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टेस्ट रैंकिंग में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरजस्त गेंदबाजी का नजारा पेश किया, बुमराह को मैच के बाद टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में एक पायदान का फायदा मिला है, गेंदबाजों की रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है, जबकि टेस्ट बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है, चौथे टेस्ट में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा पांचवें और विराट कोहली छठे नंबर पर बने हुए हैं, बुमराह ने लंदन के द ओवल ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट में दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए थे।

#ICCTestRankings #RohitSharma #JaspritBumrah